Udham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर ब्रेकिंग : स्पा सेंटरों में छापेमारी, कइयों को कराया बंद

रुद्रपुर| एसएसपी उधम सिंह नगर/पुलिस अधीक्षक नगर /पुलिस अधीक्षक अपराध /पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने अनैतिक व्यापार, बाल श्रम आदि की रोकथाम हेतु रुद्रपुर के स्पा सेंटरों की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान मेट्रो पोलिस मॉल सिडकुल पंतनगर में स्थित गोल्डन स्पा, मेलोडी स्पा, सेवन स्काई स्पा और हल्क स्पा में अनियमितता पाई जाने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। अनियमिता पूर्ण करने तक स्पा सेंटरों को बंद कराया गया। अनियमितताएं पूर्ण करने के बाद ही स्पा सेंटर खोलने हेतु निर्देशित किया गया।
देहरादून SSP ने किये पुलिसकर्मियों के तबादले
अल्मोड़ा : जय जागेश्वर महादेव, अब चढ़ावे के फूलों से बनेगी धूप-अगरबत्ती