HomeBreaking Newsअपडेट : ब्रिटानिया में लगी भीषण आग, जारी है आग पर काबू...

अपडेट : ब्रिटानिया में लगी भीषण आग, जारी है आग पर काबू पाने का प्रयास

रुद्रपुर अपडेट| उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर स्थित ब्रिटानिया कंपनी में 28 अगस्त तड़के करीब 12 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि आग फैक्ट्री के गोदाम में लगी थी और धीरे-धीरे पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया। कुछ ही घंटों में फैक्ट्री के गोदाम सहित दफ्तर धू-धू कर जलने लगा। आग की सूचना मिलने पर अग्निशमन के 12 वाहन मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लग गई है।

पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक, आज 28 अगस्त की रात्रि 12 बजे चौकी सिडकुल पर सूचना प्राप्त हुई कि सिडकुल स्थित ब्रिटानिया बिस्कुट कंपनी में आग लग गई हैं। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी सिडकुल व फायर स्टेशन सिडकुल के फायरकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि ब्रिटानिया कंपनी में भीषण आग लगी हैं। तत्काल ही एसएसपी उधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस द्वारा तत्काल ही फायर टेंडर लगा आग पर काबू पाने का प्रयास किया तथा फैक्ट्री में कार्य कर रहे श्रमिकों को तत्काल ही फैक्ट्री परिसर से बाहर निकाला। आग ने देखते ही देखते विकराल रुप ले लिया।

एसएसपी के निर्देशन पर तत्काल ही टाटा कंपनी, बजाज कंपनी, अशोका लीलेन्ड कंपनी के फायर टेन्डरो के अतिरिक्त फायर स्टेशन रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज व हल्द्वानी से फायर टेंडर मंगाए गए।

घटना की गंभीरता के देखते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एडीएम ललित नारायण मिश्र, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सीओ सिटी आशीष भारद्वाज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा ड्रोन कैमरा आदि से आग का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया तथा मौके पर एसडीआरएफ को बुलाया गया। आग इतनी भीषण थी कि करीब 20 फायर टेन्डरो को मौके पर बुलाया गया। अभी भी आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं।

पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से कोई जनहानि नहीं हो पाई तथा आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एसएसपी द्वारा नजदीकी थानों से थाना प्रभारियों को घटनास्थल पर किसी भी स्थिति से निपटने हेतु नियुक्त किया गया तथा नियुक्त पुलिस बल व फायर कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments