रुद्रपुर : बहेड़ी से होती थी नशीले इंजेक्शन-कैप्सूल की सप्लाई, दो गिरफ्तार

रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा रुद्रपुर पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान गेट के किनारे से मोटरसाईकिल सवार दो लोगों…

रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा रुद्रपुर पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान गेट के किनारे से मोटरसाईकिल सवार दो लोगों को 18 हजार से अधिक नशीले प्रतिबन्धित इंजेक्शन, कैप्सूल व टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम 34 वर्षीय संदीप पुत्र लीलाधर निवासी वार्ड नं. 24 रम्पुरा थाना रुद्रपुर और 28 वर्षीय कल्लू पुत्र कन्हई लाल निवासी रम्पुरा वार्ड नं. 8 निकट सोनिया होटल चौराहा बताया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि यह नशील इंजेक्शन अयोध्या प्रसाद पुत्र अमृत लाल निवासी वार्ड न. 8 रम्पुरा रूद्रपुर उ.सिं. नगर मो.नं.****1712 और 34000 रु. देकर दोनों को नशीले इंजेक्शन व दवाइयां लाने के लिए शुभम मेडीकल स्टोर बहेड़ी भेजा था हम दोनों शुभम मेडीकल स्टोर बहेड़ी उ.प्र. से यह नशीली दवाइयां लाये है घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल संख्या UK06AR-1292 HF डिलक्स अयोध्या प्रसाद ने हमे दी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

तलाशी लेने पर अभियुक्त संदीप के कब्जे से काले रंग के पिट्ठू बैग में 05 डिब्बे Pyeevon Spas Plus 1192 कैप्सूल तथा ALPRAZOLAM TABLETS IP के 5 डिब्बे कुल 3000 टैबलेट तथा अभियुक्त कल्लू उपरोक्त से SPAS-TRANCAN PLUS(dicyclomine Hydrdrochloride, Tramadol Hydrdrochloride & Acetaminophen Capsules ) 99 डिब्बो में कुल 14256 नशील कैप्सूल बरामद हुए।

मौके पर औषधी निरीक्षक सुधीर कुमार को बुलाया गया और उनको घटना से अवगत कराते हुए नशीले कैप्सूल आदि चैक करने को कहा गया। औषधी निरीक्षक ने चैक कर बताया कि यह कैप्सूल व टैबलेट NDPS ACT के अन्तर्गत प्रतिबन्धित दवाइयां है। मौके पर औषधी निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा इंवैन्ट्री रिपोर्ट तैयार की गयी।

अभियुक्तगणों से बरामदा नसीले कैप्सूल व दवाईयों के कागजात व लाईसेंस तलब किया तो नहीं दिखा पाये। अभियुक्तगणों को धारा 08/22/29/60NDPS ACT के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु. FIR NO 455/2022 धारा 08/22/29/60 NDPC ACT पंजीकृत किया गया।

रुद्रपुर : 20 जुलाई को रोजगार मेले में 500 पदों पर होगी अस्थायी नियुक्ति – इतना मिलेगा वेतन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *