हल्दूचौड़ : लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में एनईपी प्रकोष्ठ का गठन

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में नए शिक्षण सत्र 2022-23 से यूजीसी, उत्तराखंड शासन और कुमाऊं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020…

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में नए शिक्षण सत्र 2022-23 से यूजीसी, उत्तराखंड शासन और कुमाऊं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरुप स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश होंगे। जिसके लिए महाविद्यालय स्तर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने एनईपी प्रकोष्ठ का गठन किया।

एनईपी प्रकोष्ठ में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी को संयोजक और नोडल अधिकारी एनईपी, डॉ. पूनम मियान सदस्य विज्ञान संकाय, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे सदस्य कला संकाय, डॉ. सरोज पंत सदस्य वाणिज्य संकाय, डॉ. अजीत कुमार सैनी सदस्य शिक्षा संकाय नियुक्त किए गए।

महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में एनईपी प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय के समस्त संकायों कला, विज्ञान वाणिज्य एवं शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों के साथ एक बैठक आहूत की गई। जिसमें समस्त संकायों व विषयों के प्राध्यापकों को शैक्षिक सत्र 2022-23 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार चलने वाले पाठ्यक्रम एवं विद्यार्थियों द्वारा विषय चयन की पद्धति जिसमें मेजर, माइनर, माइनर इलेक्टिव, कौशल विषय, सह-पाठ्यचर्या या अनिवार्य विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी महाविद्यालय प्राचार्य और एनईपी संयोजक बिपिन चन्द्र जोशी द्वारा प्रदान की गई।

इस अवसर पर डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. शुभ्रा कांडपाल, डॉ. हेम चंद्र पांडे, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. भारत सिंह डोबाल, डॉ. आर.के. सनवाल, डॉ. भगवती देवी, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. सुनील पंत, डॉ. रविश त्रिपाठी, डॉ. गौरव खेतवाल, डॉ. रीता तिवारी, डॉ. पुष्पा देवी, वसुंधरा लसपाल, मनीषा पांडे, हरीश जरमाल, डॉ. किरण जोशी और मीडिया संयोजक डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

रुद्रपुर ब्रेकिंग : बहेड़ी से होती थी नशीले इंजेक्शन-कैप्सूल की सप्लाई, दो गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *