रुद्रपुर। रुद्रपुर शहर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पति ने अपनी पत्नी को मामूली विवाद के दौरान पाटल से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्यारोपित पति से हत्या के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मृतका आरोपी की पहली पत्नी बताई जा रही है।
Uttarakhand Breaking : मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप, संजय नगर वार्ड नंबर 11 का रहने वाला भोला उर्फ किंकर मंडल भवन निर्माण का काम करता है। बताया जा रहा है कि भोला की दो शादियां है 26 वर्षीय निर्मला से पहला विवाह उसने 5 साल पहले किया था जिससे उसका 4 साल का पुत्र भी है, जबकि भोला ने दूसरा विवाह बबीता नाम की महिला से किया था। दूसरी शादी के बाद भोला ने पहली पत्नी निर्मला के लिए मलिक कॉलोनी में मकान बनाया जहां पर वह अपने बेटे के साथ रह रही थी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
रविवार को भोला अपनी दूसरी बीवी के साथ घर पर था इस बीच पहली पत्नी निर्मला भी संजय नगर स्थित उसके मकान पर पहुंच गई जहां किसी बात को लेकर निर्मला और भोला के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद तैश में आकर भोला ने निर्मला के गर्दन पर पाटल से वार कर दिया। इससे निर्मला लहुलूहान हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद भोला मौके से फरार हो गया।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां तेज रफ्तार वाहन समा गया नहर में, चालक की मौत
इस घटना के बाद शोर शराबा हो हल्ला होने के चलते आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, पुलिस को भी तत्काल सूचना पहुंचाई। सूचना पर एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल रुद्रपुर विजेंद्र शाह, एसओ ट्रांजिट कैंप विनोद फर्त्याल पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही फरार हत्यारोपित का पीछा कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बाद में पुलिस ने निर्मला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप विनोद फर्त्याल ने बताया कि हत्यारोपित पति से हत्या के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बताया कि शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया गया है, साथ ही घटना से मृतका के मायके वालों को भी अवगत करा दिया गया है। WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈