बहुत खूब : छायाकारों ने कैमरों में कैद की अल्मोड़ा की समृद्ध विरासत, फोटो वॉक संपन्न

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा द्वारा आयोजित फोटो वॉक में नगर के प्रतिष्ठित छायाकारों ने सांस्कृतिक नगरी के विविध चित्रों को अपने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा द्वारा आयोजित फोटो वॉक में नगर के प्रतिष्ठित छायाकारों ने सांस्कृतिक नगरी के विविध चित्रों को अपने कैमरों में कैद किया। यहां के ऐतिहासिक भवन, झरोखे, गलियां और मंदिर के अलावा भवनों में हाल में हुए रंग—रंगोन प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने।

गत दिवस 5 सितंबर को फोटो वॉक का आयोजन नंदादेवी मंदिर के प्रांगण से प्रारम्भ हुआ। जोपल्टन बाजार के निकट अलेक्जेंडर लाइन तक चला। कार्यक्रम में शहर की बाजार के विभिन्न छाया चित्र लिए गए। जिसमें मुख्य रूप से हाल ही भवनों में किए गए रंग—रोगन से आई बहार युवा छायाकारों की पहली पसंद बनी। इसके अलावा पुराने भवनों, झरोखों, गलियों एवम खिड़की दरवाजों की काष्ठ कला की नक्काशी को अपने अपने कैमरों में कैद किया।

फोटोग्राफी के दौरान संस्था के सचिव जयमित्र बिष्ट, उपाध्यक्ष चेतन कपूर एवं मनमोहन चौधरी ने बेहतर फोटोग्राफी की तकनीक की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के समापन के समय प्रतिभागियों से सुझाव भी मांगे गए एवं प्रति माह के द्वितीय सप्ताह में होने वाली प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। फोटो वॉक में प्रथम मेसी, मोहित बिष्ट, योगेश सती, देवाशीस गुप्ता, शरद मेनन, सौरव पांडे, इशू चौधरी, रोहित भट्ट, रमीज़ खान, गौरंगी कपूर, पूजा बिष्ट, कपिल मल्होत्रा, वैभव जोशी आदि ने प्रतिभाग किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ.महेंद्र सिंह मिराल ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *