वारदात : दो पेट्रोल पंपों पर तमंचे के बल पर लूट, धर—पकड़ को पुलिस टीमें सक्रिय

सीएनई रिपोर्टर उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर में स्थित में एक पेट्रोल पंप में कर्मचारी को बंधक बना लूट का मामला प्रकाश में आया…

सीएनई रिपोर्टर

उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर में स्थित में एक पेट्रोल पंप में कर्मचारी को बंधक बना लूट का मामला प्रकाश में आया है। वहीं ऐसी ही एक वारदात हरिद्वार जनपद के रुड़की में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सनसनीखज वारदात बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में घटित हुई है, जहां उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंप पर गत रात्रि 1:45 बजे दो नकाबपोश घुस आये और इन्होंने हथियारों के बदल पर पेट्रोल पंप कर्मी को बंधक बना लिया। जिसके बाद 70 हजार की लूट को अंजाम दे फरार हो गए। इस बीच उनका तीसरा साथी बाहर खड़ा था। इतने में ही कुछ युवक तेल डलवाने पंप पर पहुंचे, जिन्हें देख डकैत वहां से फरार हो गये। तीनों युवकों ने बंधक बने धर्मवीर को छुड़ाया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने आवश्यक पूछताछ की। आज मंगलवार की सुबह एसपी और सीओ ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। इधर पेट्रोल पंप कर्मी धर्मवीर निवासी लखनपुर ने बताया कि यह वारदात तब हुई जब रात वह गहरी नींद में सो रहा था। इसी बीच अचानक दो नाकब पहने युवक भीतर दाखिल हुए। उनमें से एक ने हेलमेट भी पहना था। वहीं एक बदमाश बाहर खड़ा था।

इन दोनों बदमाशों ने भीतर दाखिल होते हुए तमंचे लहराते हुए उसे दबोच लिया। फिर उकसे मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे बंधक बना लिया। उसके हाथ-पैर भी बांध दिए। फिर गल्ले में रखी नकदी लूटकर फरार हो गए। इधर सीओ वंदना वर्मा के निर्देश पर अपराधियों की ढूंढ—खोज के लिए पुलिस टीम का गठन कर लिया गया है।

वहीं ऐसी एक अन्य वारदात हरिद्वार जनपद के रुड़की में हुई, जहा बदमाशों ने मैनेजर काे तमंचा दिखाकर लूटपाट की। घटनाक्रम के अनुसार रुड़की में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप से करीब 30 की नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के जहाजगढ़ में साकेत कॉलोनी रुड़की निवासी नितिन गोयल का पेट्रोल पंप है।
सोमवार शाम के समय पंप के मैनेजर हरेंद्र का उनके पास फोन आया। दोनों के बीच फोन पर बात चल ही रही थी कि हरेंद्र के चिल्लाने की आवाज आयी। इसके बाद मैनेजर का फोन कट गया। कुछ देर बाद मैनेजर का दोबारा फोन पंप मालिक के पास आया। बताया गया कि एक ही बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए थे, जिन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *