सड़क सुरक्षा: खैरना पुलिस ने युवाओं और वाहन चालकों को किया जागरूक

✒️ राजकीय चिकित्सालय बेतालघाट में वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशानुसार 33 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह युवाओं…

सड़क सुरक्षा सप्ताह

✒️ राजकीय चिकित्सालय बेतालघाट में वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशानुसार 33 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह युवाओं और टैक्सी चालकों के साथ मनाया गया। इस मौके पर खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर जरूर जानकारी दी और यातायात नियम समझाये।

सड़क सुरक्षा की जानकारी देते खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार

एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में नैनीताल भवाली खैरना पुलिस के द्वारा क्षेत्रीय जनता के यातायात जागरूकता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रभारी चौकी इंचार्ज खैरना दिलीप कुमार द्वारा खैरना में सड़क दुर्घटना में कमी लाये जाने हेतु अल्मोड़ा, बेतालघाट, रानीखेत रोड टैक्सी स्टैंड व मझेड़ा के ग्राउन्ड में संचालित क्रिकेट टूर्नामेन्ट में युवाओं व खिलाड़ियो को एकत्रित कर सड़क सुरक्षा सप्ताह से अवगत कराया। उन्होंने युवाओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। दोपहिया वाहनों में हैलमेट का प्रयोग किये जाने व नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन न चलाये जाने संबंधी नियमों से भी अवगत कराया गया।

लोगों को वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग ना करने, उसके दुष्प्रभाव व साइबर क्राइम के संबंध में व गौरा शक्ति ऐप, उत्तराखंड पुलिस ऐप के संबंध में जागरूक किया गया। स्थानीय जनता एवं वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को तत्काल मदद करने तथा घायलों को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। पुलिस की टीम द्वारा स्थानीय लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट वितरित किए गए तथा वाहनों में भी पंपलेट चस्पा किए गए।

उधर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज राजकीय चिकित्सालय बेतालघाट में चिकित्साधिकारी शिशर मोहन की अध्यक्षता व प्रभारी एसओ मनमोहन सिंह की देखरेख में वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *