HomeAccidentब्रेकिंग : मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, दस की मौत, 10 घायल

ब्रेकिंग : मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, दस की मौत, 10 घायल

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में शनिवार को घने कोहरे के बीच कैंटर और बस के बीच हुई भिड़ंत में कम से कम दस यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि दस से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के लगभग आठ बजे मुरादाबाद-आगरा हाईवे स्थित बिलारी सर्किल में हुसैनपुर पुलिया नानपुर के पास यह हादसा उस समय हुआ जब मुरादाबाद की ओर से यात्रियों से भरी एक प्राईवेट बस को ओवरटेक करने के प्रयास में कैंटर टकरा गया।

दुखद खबर : हल्द्वानी-थराली का लाल रणबीर सिंह रावत देश के लिए शहीद

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की चालक साईड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इन दोनों वाहनों के टकराने के साथ ही एक दस टायरा ट्रक भी आकर टकरा गया। भीषण टक्कर में सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 10 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की चपेट में आए लोगों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

ब्रेकिंग न्यूज़ : लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के नाले में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। सड़क दुर्घटना में घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने जबकि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, साथ ही घायलों के समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : आपसी विवाद में पत्नी ने किया पति पर सिलबट्टे से वार, मौत

ब्रेकिंग हल्द्वानी : एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने किए चार इंस्पेक्टर और चार दरोगाओं के तबादले

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub