Bageshwar: जिले में नदियों को प्रदूषण मुक्त किया जाएगा—रीना

— जिलाधिकारी ने नमामि गंगे जिला गंगा समिति की बैठक लीसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनदियों को स्वच्छ, प्रदूष्ण मुक्त बनाना है। सदानीरा रखने के लिए क्षेत्र में…

— जिलाधिकारी ने नमामि गंगे जिला गंगा समिति की बैठक ली
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

नदियों को स्वच्छ, प्रदूष्ण मुक्त बनाना है। सदानीरा रखने के लिए क्षेत्र में पौधारोपण होगा। नदियों के किनारे अतिक्रमण और गंदगी के प्रवाह को रोका जाएगा। जिसके लिए जन जागरूकता की आवश्यकता है।

गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार पर नमामि गंगे जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि नदी किनारे बसे शहर, गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की आवश्यकता है। नगर और गरुड़ में सीवरेज प्लांट का प्रस्ताव बनाया जाएगा। प्राकृतिक खेती, आजीविका संवर्द्धन के कार्य आगे बढ़ेंगे। यह प्रस्ताव भी योजना में भेजे जाएंगे। नगर पालिका सप्ताह में हाट बाजार सरयू घाट पर लगाएगी। जिसमें स्थानीय उत्पाद और स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी। पालिका सेफ्टी टैंक की व्यवस्था करेगी और सीवरेज सकर मशीन भी खरीदेगी। कपकोट और सरयू नदी कि किनारे 15 घाट निर्माण का चयन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से योजना को समय से धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ हिमांशु बागरी, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, डीडीओ संगीता आर्य समेत विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *