अब अल्मोड़ा लोकल में चलेगी Tempo Traveller Bus, पढ़िये पूरी ख़बर

⏩ पालिका की मासिक बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित CNE REPORTER ALMORA नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में पर्यटकों व आम नागरिकों की…

⏩ पालिका की मासिक बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

CNE REPORTER ALMORA

नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में पर्यटकों व आम नागरिकों की सुविधा के लिए जल्द ही टेंपो ट्रैवलर बस की खरीद करने जा रही है। इसके लिए 24 लाख रूपये की धराशि पर्यटन विभाग को स्वीकृत हुई है। पालिका द्वारा जैम पोर्टल के माध्यम से इस बस को क्रय करने की कार्यवाही की जा रही है। आज नगर पालिका परिषद में आयोजित मासिक बैठक में इसकी जानकारी दी गई।

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। पिछली मासिक बैठक की पुष्टि के साथ ही माह मई 2022 एवं जून 2022 के आय-व्यय का विवरण सदन में प्रस्तुत किया गया। बैठक में नगर में घूम रहे आवारा गोवंश को गोसदन बाजपुर भेजे जाने हेतु चर्चा की गई तथा इस हेतु अनुमानित लागत लगभग रूपये 1.50 लाख सदन द्वारा स्वीकृत किया गया।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि शहर के लिए जिला योजना से रूपये 24 लाख रूपया, जो पर्यटन विभाग को स्वीकृत हुआ है, उससे सुगम परिवहन हेतु यात्री टूरिस्ट बस Tempo Traveller क्रय करने के लिए पालिका द्वारा जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसे सदन द्वारा स्वीकृत किया गया।

इस मौके पर शासन के पत्र पूंजीगत कार्यों/व्यय हेतु राज्यों के लिए विशेष सहायता योजना (Scheme for Special Assistance to States Capital Expenditure) के अंतर्गत प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु भेजे गये पत्र को सदन में रक्खा गया। जिस पर सदन द्वारा अल्मोड़ा नगर में जन सुविधाओं हेतु नगर में पार्कों का विस्तार किये जाने हेतु चर्चा की गई। अधिशासी अधिकारी, अवर अभियन्ता को नगर में पार्कों के विस्तार हेतु आगणन शासन को प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देश दिये गये ।

पालिकाध्यक्ष द्वारा बरसात के मौसम को देखते हुए नगर के सभी नालों एवं नालियों को दुरुस्त रखने तथा नगर की सफाई व्यवस्था को बनाये रखने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये गये। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद दीपा साह, राजेन्द्र तिवारी, विजय पाण्डे, सचिन आर्या, हेम चन्द्र तिवारी, दीप्ती सोनकर, मनोज जोशी, श्रीमती आशा रावत, रेखा अल्मियां, तरन्नुम बी, अमित साह, दीपक वर्मा, अर्जुन बिष्ट, अधिशासी अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, बसन्त बल्लभ पाण्डे एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

2 Replies to “अब अल्मोड़ा लोकल में चलेगी Tempo Traveller Bus, पढ़िये पूरी ख़बर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *