Raised demand: बागेश्वर में खोली जाए एम्स की शाखा, आम आदमी पार्टी ने सीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआम आदमी पार्टी ने एम्स की शाखा बागेश्वर में खोलने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सदर योगेंद्र सिंह के माध्यम…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आम आदमी पार्टी ने एम्स की शाखा बागेश्वर में खोलने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सदर योगेंद्र सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि कुमाऊं का आबादी प्रमुख जिला बागेश्वर है। यहां स्वास्थ्य सेवाएं चुस्त-दुरुस्त नहीं हैं। सरकार को एम्स की शाखा यहां खोलनी चाहिए। ताकि कुमाऊं के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

उत्तराखंड कोरोना मुक्ति की तरफ : आज 1614 मरीजों ने जीती जंग, 287 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जिले की लचर स्वास्थ्य सुविधाएं किसी से छुपी नहीं हैं। एम्स को लेकर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चमोली जिले से बागेश्वर की दूरी हल्द्वानी और अन्य स्थानों से कम है। उन्होंने कहा कि एम्स की शाखा सबसे पिछड़े जिले में खुलने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। रेफर सेंटर बना जिला अस्पताल से लोगों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर अहम कदम उठाना होगा। इस दौरान पूरन मेहता, भीम कुमार, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, किशोर तिवारी, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

Bageshwar News: स्टाफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी, वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपर सचिव ने दिए डीएम को निर्देश

Bageshwar News: बास्ती मोटरमार्ग में जगह-जगह मलबा, आवागमन ठप, स्थानीय लोगों में आक्रोश, सड़क खोलने की मांग मुखर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *