BageshwarBreaking NewsPithoragarhUttarakhand
बेरीनाग ब्रेकिंग : बच्ची को घर से उठा ले गया गुलदार, जंगल में मिला शव
बागेश्वर/ बेरीनाग । पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में गुलदार ने एक बालिका को मार डाला। मामला भाटी गांव का है। यहां गुलदार ने एक 7 साल को निवाला बनाया है। बच्ची को गुलदार घर से उठा ले गया। काफी खोजबीन के बाद 100 मीटर दूर जंगल में बच्ची के शव मिला। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।