Bageshwar: भाटनीकोट में खड़िया के भंडारण से क्षेत्रवासी परेशान

— अब महिलाओं ने खड़िया खान संचालक को सख्त लहजे में दी चेतावनी सीएनई ​रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के भाटनीकोट की महिलाओं ने माइन संचालक को…

— अब महिलाओं ने खड़िया खान संचालक को सख्त लहजे में दी चेतावनी

सीएनई ​रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के भाटनीकोट की महिलाओं ने माइन संचालक को कड़ी चेतावनी दे डाली है। सख्त लहजे में कहा है कि यदि छह जनवरी तक सड़क पर रखे कट्टे नहीं हटाए, तो वह सड़क पर बैठकर आंदोलन करेंगे। मनमानी कतई नहीं होने दी जाएगी।

सूरज स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं गुरुवार को सड़क पर पहुंची और सनसाइन माइंन खुलदौड़ी के मेहरमान सिंह राठौर के नाम संबोधित ज्ञापन माइन संचालक को दी। महिलाओं का कहना है कि उनके द्वारा भाटनीकोट सड़क पर खड़िया के कट्टों का भंडारण किया जा रहा है। इससे जहां उन्हें धूल फांकनी पड़ रही है वहीं जाम भी लग रहा है। जानवरों के चारा पत्ती लेने जा रही महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां पर भंडारण हो रहा हैं वहां से एक किमी दूरी पर दो स्कूल हैं। बच्चों केा स्कूल भेजने में भी परेशानी हो रही है। खच्चरों के आने से बच्चों के गिरने का खतरा बना हुआ है। माौखिक शिकायत के बाद भी भंडारण हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भंडारण नहीं हटाया गया तो छह जनवरी से महिलाएं सड़क पर बैठकर आंदोलन करेंगी। भंडारण कतई नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर सूरज स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मीना देवी, सचिव ललिता देवी, कोषाध्यक्ष भावना देवी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *