Bageshwar News: झुग्गी झोपड़ी के गरीबों को रेडक्रास सोसायटी ने बांटी राहत सामग्री

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वररेडक्रॉस सोसाइटी बागेश्वर द्वारा कपकोट क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहे रहे गरीब मजदूरों को राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान उन्हें…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रेडक्रॉस सोसाइटी बागेश्वर द्वारा कपकोट क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहे रहे गरीब मजदूरों को राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान उन्हें बरसात के मौसम में होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। विशेषकर डेंगू और मलेरिया से बचाव के उपाय सुझाए गए।

ज़िला सचिव रेडक्रॉस सोसायटी आलोक पांडेय के निर्देशन में कपकोट में सोसाइटी के सदस्य महेश गढ़िया और हिमांशु थलाल ने क्षेत्र रह रहे मजदूरों,को मच्छरदानी ,साबुन सेनिटाइजर, मास्क उपलब्ध करवाई गई। सामग्री महेश कपकोटी और ठेकेदार हिम्मत सिंह ऐठानी, एवं मनोज कपकोटी की उपस्थिति में दिए गए।

खुले में टैन्ट लगाकर रह रहे मजदूरों को आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, जलभराव ना होने देने, वर्षात के मौसम में दूषित जल से होने होने वाली विभिन्न बीमारियों सहित वैश्विक महामारी कोरना से सुरक्षा और बचाव के लिए भी जानकारियां दी गई। उन्होंने मजदूरों को खुले में शौच जाने को मजबूर ना हो इसके लिए ठेकेदारों से सभी मजदूरों के लिए शौचालय बनाने के लिए अस्थाई शौचालय बनाने की भी अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *