देहरादून। उत्तराखंड पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में खोज और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
आपको बता दे कि कल रविवार देर शाम उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई। बस में 28 तीर्थयात्रियों समेत कुल 30 लोग सवार थे। बस में सवार सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के निवासी हैं।
इधर उत्तरकाशी जिले में हुए भीषण बस हादसे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दुर्घटनास्थल जाएंगे।
चौहान कल देर रात देहरादून पहुंचे थे। देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम में उन्होंने उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने उत्तरकाशी में चलाए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने रात में ही अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की।
विमान से भेजे जाएंगे शव – सीएम शिवराज
एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया, मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की है, उन्होंने वायुसेना के विमानों की व्यवस्था की है। मैं केंद्र से लगातार समर्थन के लिए पीएम और एचएम को धन्यवाद देता हूं, उत्तराखंड के सीएम भी यहां आने वाले हैं। घटना स्थल पर जाएंगे हम दोनों।
हमने शवों को ले जाने के लिए वायुसेना के विमान मांगे हैं। विमान दोपहर दो बजे तक देहरादून पहुंचेगा। शव खजुराहो भेजे जाएंगे, हमारी टीमें वहां तैयार होंगी और शवों को 4 अलग-अलग गांवों में ले जाएंगी।
चारधाम यात्रा को लेकर अपर मुख्य सचिव ने की पीसी, सभी विभाग समन्वय से करे कार्य