Breaking: अल्मोड़ा जिले में किशोरों के वैक्शीनेशन की तैयारी, 31 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले में 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू हो चली है। आज इसी संबंध…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू हो चली है। आज इसी संबंध में जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी विद्यालयों का रोस्टर बनाने के निर्देश दिए। जिले में 31 हजार बच्चों को यह टीका लगाने का लक्ष्य है।

जिलाधिकारी ने कहा कि रोस्टर में स्पष्ट हो कि किस तिथि को किस विद्यालय के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाना है। उन्होंने कहा कि जनपद में 31 हजार बच्चों को वैक्सीनेट किया जाना है। इसके लिए सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य शिक्षाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालय खुलवाने के साथ ही छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन कराया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि जो शिक्षण संस्थान छूट गये हैं, उनको भी सूची में शामिल कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वैक्शीनेशन से छूटे 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का तत्काल वैक्सीनेशन किया जाय ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, समस्त उपजिलाधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *