✒️ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के सिनेट सदस्य एडवोकेट केवल सती ने सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के सिनेट सदस्य एडवोकेट केवल सती ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का नाम महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पं. नारायणदत्त तिवारी के नाम पर करने की मांग की है।
उन्होंने सीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंड की तीन महान विभूति पं. गोविन्द बल्लभ पंत, स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा एवं पं. नारायण दत्त तिवारी ये तीनों ही उ.प्र. जैसे विशाल राज्य के मुख्य मंत्री रहे। पं. गोविन्द बल्लभ पंत के नाम पर पंतनगर कृषि वि.वि. है तथा स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा के नाम पर गढ़वाल वि. विद्यालय है। अतएव कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का नाम स्व.पं. नारायण दत्त तिवारी के नाम पर होना सभी के लिए गर्व की बात होगी।
सती ने कहा कि वह इस बात के लिए सीएम के आभारी हैं कि उन्होंने पं. एन.डी. तिवारी के नाम पर सिडकुल का नामाकरण किया। यह सीएम का उनके प्रति आदर व सम्मान प्रकट करता है। सती ने आग्रह किया कि पं. नारायण दत्त तिवारी के नाम से कु.वि० विद्यालय नैनीताल का नाम रख कर वे सभी की भावनाओं का आदर करते हुए पं. तिवारी को सम्मान प्रदान करें।