Almora Breaking: 11 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए, दर्जनों को नोटिस

—बिना अनुमति दर्जनों जगह प्रयोग में पाए गए लाउडस्पीकर—अब तक 45 जगह चिह्नित, सिर्फ दो जगह पाई अनुमतिसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस…

—बिना अनुमति दर्जनों जगह प्रयोग में पाए गए लाउडस्पीकर
—अब तक 45 जगह चिह्नित, सिर्फ दो जगह पाई अनुमति
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


यहां पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति लगे लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए अभियान चलाकर अब तक 45 धार्मिक स्थलों को चिह्नित किया है। सिर्फ 02 जगह अनुमति पाई गई, बांकी 43 को नोटिस दिया गया और करीब दर्जनभर जगहों से लाउडस्पीकर हटा लिये गए हैं।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियान चलाकर चेक किया जा रहा है कि जिले के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र अनुमति के बिना लगे हैं या बिना अनुमति के नियम ​विरुद्ध प्रयोग किये जा रहे हैं। यह अभियान गत पहली जून से चला। जिसमें अब तक जनपद में 45 धार्मिक स्थलों चिन्हित किए जा चुके है, जहां लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यन्त्र प्रयोग हो रहे हैं। चेकिंग में पुलिस को 02 धार्मिक स्थलों में अनुमति मिली। शेष 43 संचालकों को अनुमति प्राप्त करने के लिए नोटिस दिया गया हैं। साथ ही हिदायत दी गई है कि यदि धार्मिक स्थलों द्वारा नोटिस में दी गई अवधि के अंदर अनुमति प्राप्त नहीं की जाती है, तो धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर/ ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को हटा दिया जाएगा। इसी क्रम में अल्मोड़ा पुलिस के नोटिस के बाद भी लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों की अनुमति प्राप्त नहीं की और उनका बिना अनुमति इस्तेमाल किया जा रहा था। इस पर पुलिस ने 11 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को हटवा दिया है।

यह भी पढ़िये Click – उत्तराखंड : मैदानों से लेकर पहाड़ों तक Heat Wave, बरतें यह सावधानियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *