HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : आज से समाप्त हो जाएगा प्रदेश के सांस्कृतिक दलों...

हल्द्वानी न्यूज : आज से समाप्त हो जाएगा प्रदेश के सांस्कृतिक दलों का पंजीकरण, सल्ट चुनाव के बाद नए सिरे से होगी प्रक्रिया

हल्द्वानी। सूचना विभाग से पंजीकृत सांस्कृतिक दलों का कार्यकाल 31 मार्च 2021 (बुधवार) को समाप्त हो गया है। इन पंजीकृत दलों को अब शासकीय योजनाओ के प्रचार प्रसार के लिए सूचना विभाग द्वारा कार्यक्रम आवंटित नहीं किये जायेंगे। जानकारी देते हुये उप निदेशक सूचना कुमाऊं मण्डल योगेश मिश्रा ने बताया कि विगत 2017 में सूचना विभाग द्वारा सांस्कृतिक दलों का तीन वर्ष के पंजीकरण किया गया था। अगस्त 2020 मे कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष परिस्थितियों मे शासन द्वारा सांस्कृतिक दलों का कार्यकाल छः माह के लिए विस्तारित किया गया था।

जिसकी अवधि 31 मार्च 2021 को समाप्त हो गई। ऐसी स्थिति में पूर्व पंजीकृत दलों तथा नये सांस्कृतिक दलो को पुनः आडिशन प्रक्रिया मे आकर क्वालीफाई करना होगा। इसके बाद दलों को पुनः पंजीकृत किया जायेगा। पुनः पंजीकरण के उपरान्त ही कार्यक्रम का आवंटन सम्भव होगा।

मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा अप्रेल माह मे आडिशन की तिथियां निर्धारित की थी किन्तु अप्रेल माह मे हरिद्वार मे कुम्भ आयोजन तथा अल्मोडा के सल्ट उपचुनाव के मददेनजर आडिशन की तिथियां स्थगित कर दी गई है। सम्भवतः अब आडिशन की तिथियां मई माह में घोषित की जायेंगी। मिश्रा ने जनसाधारण तथा संगठनो से अपील की है कि कार्यक्रम आवंटन के लिए सम्पर्क ना करें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments