Bageshwar News: रेडक्रास की टीम ने ग्रामीणों को बांटे मास्क व साबुन, पल्स व तापमान जांचा और किया जागरुक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रेडक्रास सोसायटी की टीम ने गांवों में जाकर ग्रामीणों को मास्क व साबुन बांटे और पल्स व तापमान लेकर जागरुक किया। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव आलोक पांडे की अगुवाई में रेडक्रास की टीम ने फरसाली, कपकोट, सूपी, धौनाई, लौबांज,गागरीगोल, वज्यूला, डंगोली, उड़खुली आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों को कोरोना के खिलाफ जागरुक किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे हमेशा मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच रखें, अच्छा भोजन करें। शरीर की इम्युनिटी बढ़ेगी तो कोरोना से स्वतः बच जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों को मास्क, साबुन व सैनेटाइजर वितरित किए। उन्होंने ग्रामीणों के पल्स रेट व तापमान मापा और ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के टिप्स दिए। इस दौरान उमेश जोशी, जगदीश उपाध्याय, शंकर पांडेय, डॉ हरीश दफौटी, संजय साह, शंकर टम्टा, प्रमोद जोशी आदि मौजूद थे।
Breaking: बागेश्वर में आज 68 नए कोरोना संक्रमित, 91 मरीज हुए स्वस्थ
Bageshwar : पुण्य तिथि पर याद किए गए पंडित जवाहर लाल नेहरू, जरूरतमंदों को बांटा राशन
Bageshwar : लो, अब नाबालिग भी चरस बेचने निकला, पुलिस ने 646 ग्राम चरस के साथ पकड़ा
Bageshwar : रेडक्रास की टीम ने ग्रामीणों को बांटे मास्क व साबुन, पल्स व तापमान जांचा और किया जागरुक
Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित
Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी