अल्मोड़ा : प्रवासियों की मदद में रेडक्रास सोसायटी अग्रणी, पढ़िये सेवा कार्य…

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण काल में भारतीय रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा ने लगातार सेवाभाव व समर्पण से बाहर से आए प्रवासियों की भरपूर सेवा तो की है,…

10 गरीब मेधावी बेटियों की पढ़ाई में मददगार बनेगी रेडक्रास सोसायटी

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण काल में भारतीय रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा ने लगातार सेवाभाव व समर्पण से बाहर से आए प्रवासियों की भरपूर सेवा तो की है, साथ ही मानवता का प्रेरणादायी मिशाल पेश की है। सोसायटी शुरू से ही कोरोना संक्रमण के दौर में बाहरी शहरों से आ रहे लोगों की हर संभव मदद करते आ रही है। अभी भी सोसायटी ने यह सिलसिला जारी रखा है।
कोरोना संक्रमण के कठिन दौर में यहां रेडक्रास सोसायटी योगदान में अग्रणी भूमिका निभा रही है। रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा रोटी बैंक में भोजन पैकेट तैयार करने, नगर व ब्लाक क्षेत्र में सेनेटाइजर, मास्क व ग्लब्ज वितरण तथा सूखा राशन वितरण में जुटी है। इधर सोसायटी ने विभिन्न जिलों व राज्यों से यहां होटल मैनेजमेंट संस्थान परिसर में पहुंचे प्रवासियों को तीन हजार पानी की बोतलों, पांच सौ बिस्कुट पैकेट व पांच सौ फ्रुटी पेय का वितरण किया। इसमें लोअर माल रोड स्थित जेएमके जनरल स्टोर के जीवन जोशी ने भी सोसायटी को आर्थिक सहायता प्रदान की है। सोसायटी के इस सराहनीय कार्य की हर जगह सराहना हो रही है। सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी बीएस मनकोटी ने बताया कि भविष्य में भी सोसायटी जरूरतमंदों की मदद को प्रतिबद्धता व निःस्वार्थ भाव के साथ कार्य करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *