BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: रेडक्रास सोसायटी ने आपदा से बेघर हुए परिवार को दिया राशन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोटुली गांव में आपदा में बेघर हुए परिवार को रेडक्रॉस सोसायटी ने मदद मुहैया कराई। पीड़ित को राशन वितरण भी किया। शनिवार को भारी बारिश से गरुड़ तहसील के कोटुली गांव निवासी गिरीश राम पुत्र नंदन राम का आवासीय पक्का मकान तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गया। मकान टूटने के बाद आपदा प्रभावित ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गांव के शंकर लाल के यहां शरण ली है। रविवार को आपदा प्रभावित परिवार की मदद करने को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवी जिला सचिव आलोक पांडेय के नेतृत्व में गांव पहुंचे। परिवार को कंबल, तिरपाल, राशन किचन सेट, बाल्टी आदि मुहैया कराई। इस मौके पर उमेश जोशी, डॉ. हरीश दफौटी, जगदीश उपाध्याय जैक, सीएस बड़सीला, दीपक पाठक, कैलाश खुल्बे, रमेश खुल्बे आदि मौजूद रहे।