सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रेडक्रास सोसायटी की मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों ने बेस अस्पताल अल्मोड़ा में संचालित कोविड केयर सेंटर के पास स्थित रेडक्रास भवन का निरीक्षण किया। इस मौके पर रेडक्रास की ओर से पांच ऐसी सेनिटाइजर मशीनें दीं, जो पैर से प्रयुक्त होती हैं। यह मशीनें वार्डों व ड्यूटी रूम के लिए बेस अस्पताल के पीएमएस डा. एचसी गढ़कोटी को सौंपी। इसके अलावा सेनेटाइजर व एक पेटी साबुन प्रदान किया। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. आरजी नौटियाल के साथ भी चर्चा की।
इसके बाद मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन किशन गुरूरानी की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद में एक बैठक हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भविष्य में तहसील स्तर पर भी उप समितियां बनाई जाएंगी। साथ ही तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जागरूकता लाये पर जोर दिया गया। अंत में रेडक्रास सोसायटी के सक्रिय सदस्य अनिल जोशी तथा महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के सीएमएस डा. गर्ब्याल के कोविड के कारण हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, बीएस मनकोटी, डा. आरएस साही, डा. जेसी दुर्गापाल, रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मल्होत्रा, डा. हेमलता भट्ट, आशीष वर्मा, मनोत सनवाल, विनीत बिष्ट, डा. ललित योगी, मनीष जोशी ‘नमन’, दीप जोशी आदि शामिल रहे।
अल्मोड़ा में बीते 24 घंटे में 64 नए केस, 18 नगर क्षेत्र से
भाजपा नगर उपाध्यक्ष रोहित साह की माता किरन साह का निधन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक