👉 इस मानसून काल में अब तक 20 परिवारों को दी राहत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: रेडक्रॉस सोसायटी ने पुरकोट गांव की आपदा पीड़ित मंजू देवी पत्नी स्व. आनंद बल्लभ को राहत सामग्री प्रदान की। आपदा पीड़ित मंजू देवी का मकान शुक्रवार को बारिश के कारण तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गया था।
महिला ने बताया कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। वह पुत्री के साथ रहती हैं। घर टूट जाने के बाद रहने का ठिकाना भी छिन गया है। शनिवार को रेडक्रॉस की टीम डॉ हरीश दफौटी के नेतृत्व में गांव गई और पीड़ित परिवार को कंबल, तिरपाल, बर्तन, हाइजीन किट प्रदान की। इस मौके पर जिला सचिव आलोक पांडेय, दीपक खेतवाल, शंकर पांडेय, गणेश पांडेय मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा इस मानसून काल में लगातार आपदा प्रभावित परिवारों को मदद की जा रही है। सोसाइटी ने अब तक 20 परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचा दी है। सोसायटी के सचिव आलोक पांडे ने बताया कि सोसाइटी मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। उधर गरुड़ के बनतोली में आपदा से प्रभावित बहादुर गिरी को रेडक्रॉस स्वयं सेवी उमेश जोशी की टीम द्वारा राहत सामग्री प्रदान की गई।