Almora: 04 बच्चों को दिए मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति के चेक

अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज लमगड़ा में हुआ छात्रवृत्ति वितरण समारोह सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ामंजुल स्मृति छात्रवृत्ति आयोजन समिति की ओर से गुरूवार को जिले के अटल…

  • अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज लमगड़ा में हुआ छात्रवृत्ति वितरण समारोह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति आयोजन समिति की ओर से गुरूवार को जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लमगड़ा में छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें इस वर्ष कक्षा 10 उत्तीर्ण कर चुके चयनित जरूरतमंद एवं जिज्ञाशु 04 बच्चों को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए गए। यह छात्रवृत्ति इन बच्चों को दो वर्षों के लिए प्रदान की जाएगी। पहले वर्ष जीआईसी लमगड़ा के छात्र भाष्कर जोशी, जीआईसी देवीथल की पिंकी फर्त्याल, जीआईसी गंगानगर मोतियापाथर की भावना मेर और जीआईसी कनरा की रेनु आर्या को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी निरंजन पंत ने कहा कि बच्चों को जिज्ञाषु होना चाहिए और उन्हें अपने मन की बात को शिक्षक के सम्मुख जरूर रखनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने की प्रेरणा दी। अति विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह लक्ष्य निर्धारण कर अपने भविष्य की राह तय करें। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट, छात्रवृत्ति की पहल करने वाले प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पांडे, आयोजन समिति के सदस्य और अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी ने छात्रवृत्ति की पृष्ठभूमि और भविष्य की योजना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह छात्रवृत्ति जीआईसी स्यालीधार के प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पांडे ने अपने पुत्र मंजुल पांडे की स्मृति में शुरु की है। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य नीरज पंत तथा शिक्षक जगदीश भट्ट ने किया। जीआईसी लमगड़ा के प्रधानाचार्य त्रिभुवन कुमार, एसएमसी अध्यक्ष अमर प्रकाश और पूर्व अध्यक्ष हरीश कपकोटी ने कार्यक्रम के लिए आभार जताया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि भट्ट, महेश प्रसाद साहू, प्रधानाचार्य यतीन्द्र प्रसाद पांडे, विजय कुमार जोशी, शिक्षक प्रभाकर जोशी, रमेश दानू समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *