बागेश्वर: जिले में लगातार बढ़ रहा आई फ्लू का प्रकोप

👉 एक हफ्ते में जिला अस्पताल में 150 से अधिक मरीज पहुंचे सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर जिले आई फ्लू फैल लगातार फैलते जा रहा है।…

जिले में लगातार बढ़ रहा आई फ्लू का प्रकोप

👉 एक हफ्ते में जिला अस्पताल में 150 से अधिक मरीज पहुंचे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर जिले आई फ्लू फैल लगातार फैलते जा रहा है। जिला अस्पताल में अभी तक 200 से अधिक रोगियों की जांच हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे आई फ्लू के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लोगों को सतर्क कर रहा है। साथ ही रोगियों से चिकित्सकों से परामर्श लिए बिना कोई भी दवा आखों ने नही डालने की सलाह दी जा रही है।

जिला अस्पताल में एक सप्ताह से आई फ्लू के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आंखों के चिकित्सकों के द्वारा रोगियों की जांच कर उनसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने तथा बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिए विशेष एतिहात बरतने के लिए कहा। साथ ही अफवाह से भी बचने की सलाह दी जा रही है। जिला अस्पताल बागेश्वर में कार्यरत ऑप्टोमेट्रिस्ट प्रदीप रावत ने बताया प्रतिदिन 30 से अधिक रोगी आई फ्लू की जांच के लिए पहुंच रहे हैं। उनके अनुसार रोगियों को दवा के साथ उसके उपायों की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आंखों में परेशानी होने पर तत्काल रोगी जिला अस्पताल में संपर्क करें। उन्होंने रोगियों को बच्चों से संपर्क ना करने की सलाह दी है।
आई फ्लू के लक्षण

आंखों का लाल होना, सफेद किचड नुमा पानी निकलना, आंखों में दर्द पलकों का चिपकना, बच्चों को बुखार आना और आंखों में खुजली होना आदि हैं।
आई फ्लू से बचाव

— साबुन से बार-बार हाथ और आंखो धोएं।
— सेनेटाइजर का प्रयोग करने करें।
— पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाएं और दूसरे के कपड़ों का इस्तेमाल ना करें।
— तेज धूप में काला चश्मा पहनक निकलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *