वृद्ध की पार्थिव देह का कराया अंतिम संस्कार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
समाज सेवा के कार्यों के लिए समर्पित रेड क्रॉस समिति के द्वारा बीते दिनों आग लगने से बेघर हुए परिजनों को राहत सामग्री बांटी। वहीं, ढूंगाधारा में रहने वाले वृद्ध की अस्पताल में हुई मौत के बाद उनका हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार भी कराया

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों विकासखंड लमगड़ा के डोल आश्रम के निकटवर्ती गांव में आनंदी देवी के घर में आग लगने से पूरा घर जलकर राख हो गया था। जिससे उनको भारी नुकसान हुआ था। रेडक्रॉस सोसायटी ने प्रभावित परिवार को राहत सामग्री प्रदान कर उनकी मदद की। रेडक्रॉस ने चार कंबल, एक माह का राशन समेत दो किचन सेट और एक तिरपाल उपलब्ध कराई। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
वहीं, एक अन्य मामले में रेड क्रॉस समिति द्वारा पान सिंह उम्र 72 साल जिनका उपचार के दौरान बेस अस्पताल में निधन हो गया था, उनका अंतिम संस्कार यहां विश्वनाथ घाट में करवाया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के अध्यक्ष आशीष वर्मा, प्रदेश समिति सदस्य मनोज सनवाल, शंकर दत भट्ट, विनीत बिष्ट, मनोज भंडारी, पार्षद अमित साह, अर्जुन बिष्ट, अभिषेक जोशी, कृष्ण बहादुर, गोविंद मटेला आदि मौजूद रहे।