सीएनई रिपोर्टर, रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तीन वन कर्मियों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। अन्य साथियों ने आनन—फानन में उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया है।
उल्लेखनीय है कि कॉर्बेट पार्क की ढेला रेंज के पथरूवा बीट में आज रविवार सुबह रोज की तरह तीन वन कर्मी गश्त पर निकले थे। इस बीच अचानक बिना किसी कारण के मधुमक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया और लगातार काटना शुरू कर दिया। जिससे तीनों वन कर्मी जोर—जोर से मदद को चीखने लगे।
इस बीच वन चौकी में तैनात अन्य कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए धुआं कर मधुमक्खियों को भगाया और तीनों घायल साथियों को तत्काल बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
समय पर नहीं आते साथी तो बचना मुश्किल था
बता दें कि तीन घायलों में ढेला रेंज में तैनात वन बीट अधिकारी राकेश कुमार दिवाकर, वनरक्षक महिपाल सिंह और दीपक कुमार शामिल हैं। वे रोज़ाना की तरह जंगल में गश्त पर निकले थे। जैसे ही ये टीम पथरूवा बीट के पास पहुंची, तभी वहां मौजूद मधुमक्खियों ने तीनों पर धावा बोल दिया। घायल वन बीट अधिकारी राकेश कुमार दिवाकर ने बताया कि गर्मियों के दिनों में मधुमक्खियों के हमले बढ़ जाते हैं। उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिल पाया। यदि अन्य साथी नहीं आते तो मुधुमक्खियां उनकी जान ही ले लेतीं।