HomeBreaking Newsअयोध्या ब्रेकिंग : नेपाली पीएम के श्रीराम पर बयान से भड़का संत...

अयोध्या ब्रेकिंग : नेपाली पीएम के श्रीराम पर बयान से भड़का संत समाज

अयोध्या। राम जन्मभूमि मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने नेपाली पीएम ओली को मूर्ख करार दिया है।नेपाल का भारत अयोध्या से त्रेता युग से संबंध रहा। शास्त्रों में अयोध्या प्रमाणित है। नेपाल के पीएम को ज्ञान ही नहीं है। उन्होंने कहा कि नेपाल के पीएम के रूप में अज्ञानी बैठा है । शास्त्रों में प्रमाणित है कि उत्तर दिशा में पावन सरयू किनारे अयोध्या का वास। शास्त्रों के अनुसार अयोध्या से नेपाल बारात गई। सीता विवाह शास्त्रों में वर्णित है।

उन्होंने कहा कि अज्ञानी पीएम ओली को जनकपुर व अयोध्या का कोई ज्ञान नहीं है। माँ सीता व राम का प्राकर्तिक सम्बन्ध है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि नेपाल के पीएम से संबंध को खत्म करें। संत समाज नेपाली पीएम के इस बयान से नाराज है। तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु स्वामी परमहंस दास ने नेपाली पीएम के बयान की घोर निंदा की है । उन्होंने क हा है कि एक माह के भीतर पीएम ओली को जनता कुर्सी से उतार फेंकेगी।नेपाल में तपस्वी छावनी के शिष्य सड़कों पर उतर कर पीएम ओली का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि नेपाल भारत के रोटी पर पलता है।

उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि ओली के इस बयान का सख्त विरोध करें, उन्होंने नेपाल की जनता से भी आग्रह किया है कि वह ओली का विरोध करे। उधर, रामादल ट्रस्ट अध्यक्ष पंडित कलकि राम ने दावा किया है कि नेपाली पीएम ओली खुद नेपाली नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि भारत और नेपाल का युगों पुराना सांस्कृतिक संबंध है।

ओली जैसे लोगों से संबंध समाप्त होने वाला नहीं। नेपाल की 60 प्रतिशत जनता भारत पर निर्भर है।उन्होंने कहा है कि भगवान राम पूरी दुनिया के हैं। पीएम ओली बताएं कि नेपाल के कितने गाँव पर चीन ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा है कि नेपाल की जनता पीएम ओली के खिलाफ सड़कों पर उतरे। वर्ना वह दिन दूर नहीं कि जब नेपाली हाथों में कटोरा होगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments