बागेश्वर: ‘हर्जा—खर्चा कर दूर से तहसील पहुंचो, फिर मायूस लौटो’

👉 जिले के कपकोट क्षेत्र में 03 दिन से परेशान हैं लोग👉 बीएसएनएल की सेवा में छेद, आनलाइन काम ठप सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: दूर गांवों…

हाईकोर्ट की बैंच ऋषिकेश ले जाने खिलाफ उतरी अल्मोड़ा बार एसोसिएशन

👉 जिले के कपकोट क्षेत्र में 03 दिन से परेशान हैं लोग
👉 बीएसएनएल की सेवा में छेद, आनलाइन काम ठप

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: दूर गांवों से हर्जा—खर्चा कर तहसील पहुंचो और फिर बिना काम हुए ही मायूस वापस लौटो। कुछ ऐसी ​ही स्थिति ​जनपद के कपकोट क्षेत्र में बनी हुई है, जहां बीएसएनएल की सेवा के पटरी से उतर जाने से बैंकों, डाकघरों व तहसील के दफ्तरों में आनलाइन होने वाले काम ठप चल रहे हैं। आए दिन लोग इसी समस्या से जूझते आ रहे हैं और इस बीच दिन से बीएसएनएल की खराब सेवा से लोग आजिज आ गए हैं। नेटवर्क की समस्या से आनलाइन काम नहीं हो पा रहे हैं। इससे खफा लोगों में आक्रोश है और उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

स्थिति ये है कि दूर-दराज से तहसील मुख्यालय आने वाले लोग निराश होकर लौट रहे हैं। वह 300 से 500 रुपये खर्च करके और दिन हर्जा करके यहां आ रहे हैं, लेकिन बीएसएनएल की सेवा प्रभावित होने से बैंकों, डाकघर व तहसील में आनलाइन काम प्रभावित चल रहे हैं। यहां तक कि सीएससी सेंटर भी प्रभावित हैं। जिससे सीएएससी सेंटर संचालकों की रोजी-रोटी प्रभावित हो चली है। ये संचालक तीन दिन से हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। ऑनलाइन कार्य करने वाले लोग भी परेशान हैं।

लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार डिजिटल भारत की बात कर रही है, दूसरी तरफ क्षेत्र की संचार सुविधा बदहाली के दौर से गुजर रही है, लेकिन जिम्मेदार महकमा समस्या का स्थाई समाधान करने की जहमत नहीं उठा पा रहा है, जबकि ऑनलाइन कारोबार से जुड़े लोग शिकायत करते थक गए हैं। इधर व्यापार मंडल के पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, प्रकाश जोशी, बसंत बिष्ट ने जल्द सेवा बहाल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मामले में बीएसएनल के जेटीओ गौरव त्यागी ने बताया कि हरसीला के पास लैंड स्लाइड होने से उनकी केबिल लाइन दब गई थी। मलबा हट गया है। अब जल्द सेवा सुचारू हो जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *