गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल के चलते राशन वितरण ठप, दबाव में नही झुकने का ऐलान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अल्मोड़ा जनपद में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल…

माल रोड में रपटी तज रफ्तार बाइक, युवक की मौत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अल्मोड़ा जनपद में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल के चलते खाद्यान्न वितरण का काम पूरी तरह ठप पड़ा है। संगठन ने किसी भी प्रशासनिक या विभागीय दबाव के आगे नही झुकने का ऐलान किया है।

समिति के जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल ने जनपद के सभी विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि वह किसी भी प्रकार के बहकावे में न आयें तथा आंदोलन को समर्थन दें। उन्होंने अल्मोड़ा जनपद के सभी सहकारी समितियों से भी अनुरोध किया कि हड़ताल में शामिल होकर अपना योगदान दें।

समिति द्वारा सभी सहायक खाद्यान्न निरीक्षकों से अनुरोध किया गया कि वह विक्रेताओं को जबरदस्ती खाद्यान्न उठाने के लिए बाध्य न करें। यदि किसी सहायक खाद्यान्न निरीक्षक द्वारा अनुतिच दबाव बनाकर खाद्यान्न उठाने को विवश किया गया तो उस गोदाम में आकर धरना—प्रदर्शन किया जायेगा।

उन्होंने सभी विक्रेताओं से अनुरोध किया कि वह किसी भी प्रकार खाद्यान्न का न तो उठान करें ना ही वितरण। यदि किसी अधिकारी द्वारा उन्हें बाध्य किया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत जिला कार्यकारिणी को दें। समिति द्वारा जिला प्रशासन एवं जिला पूर्ति कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने समिति की हड़ताल के कारण उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के​ लिए खेद व्यक्त करते हुए उनसे भी सहयोग की अपील की।

गल्ला विक्रेताओं की कुमाऊं मंडलीय बैठक 04 सितंबर को

पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की कुमाऊं क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति की आवश्यक बैठक शनिवार, 04 सितंबर, 2021 को दोपहर 12 बजे जागेश्वर के शगुन होटल में होगी। प्रदेश अध्यक्ष कुमाऊं क्षेत्र मनोज वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल व चंपावत के जिलाध्यक्ष व सचिव शामिल होंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से समय से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। बैठक में वर्तमान में चल रही हड़ताल की रणनीति को लेकर व्यापक विचार—विमर्श किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *