अल्मोड़ा: इधर पुलिस को फोन कर परेशान करने वाला शराबी गिरफ्तार, उधर शराब की तस्करी करने वाला पकड़ा, 161 लोगों पर भी कार्रवाई

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने शराब व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों तथा लाकडाउन व यातायात के नियम तोड़ने वालों पर…

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने शराब व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों तथा लाकडाउन व यातायात के नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी निर्देशों के अनुपालन में पुलिस सख्त है। इसी क्रम में पुलिस ने अवैध तरीके से अंग्रेजी मदिरा ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बिंता में शराब के नशे में पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर परेशान करने वाला भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके अलावा नियम तोड़ने पर पुलिस ने जिले में 161 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

थाना पुलिस द्वाराहाट की उप निरीक्षक मोनी टम्टा ने शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शक होने पर सुरईखेत तिराहे के मोड़ पर जमन सिंह पुत्र आन सिंह निवासी ग्राम जाखन (बेतुली), तहसील द्वाराहाट से पूछताछ की और चेकिंग के दौरान जमन सिंह के कब्जे से 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी कीमत 7440 रूपये आंकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए द्वाराहाट थाने में 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

द्वाराहाट थाना अंतर्गत ही बिंता निवासी कुन्दन सिंह कैड़ा पुत्र जौहर सिंह कैड़ा द्वारा शराब के नशे में मदहोश होकर गत 12 जुलाई 2020 की रात अकारण पुलिस कन्ट्रोल रूम नम्बर 112 पर बार-बार काल कर परेशान कर रहा था। इसके अलावा रात अपने आसपास के लोगों को गाली-गलौच कर शान्ति भंग कर रहा था। इसी आरोप पर चैकी प्रभारी बग्वालीपोखर के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने कुन्दन सिंह कैड़ा को खिलाफ धारा- 151/107/116/116(3) सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

नियम तोड़ने पर 161 के खिलाफ कार्रवाईः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाकडाउन और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बिना मास्क पहनने घूमने वालों, संक्रमण फैलाने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों, न्यूसेंस फैलाने वालों और यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश मातहतों को दिए हैं। इसी क्रम में अल्मोड़ा जनपद में पुलिस ने 161 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की है। इनसे कुल 28,700 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया है।

ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?

मास्क नहीं पहनने पर 127 व्यक्तियों के विरूद्व महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 12,700 रूपये का संयोजन जमा किया गया है। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 28 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 14000 रूपये संयोजन जमा करवाया गया है। लोक न्यूसैन्श पैदा करने पर 6 व्यक्तियों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है और 2000 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *