सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की है। कोतवाली अल्मोड़ा में बाइक सवार 02 युवकों से 2.868 kg चरस, थाना सल्ट पुलिस ने फोर्ड फिगो कार चालक से 37.450 kg गांजा बरामद किया। वहीं, थाना दन्या पुलिस ने वैगनआर चालक से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा रुटीन चेंकिग की जा रही थी। इस दौरान शैल बैंड से लगभग 2 किमी आगे बागेश्वर रोड पर एक बाइक संख्या UK06-U-8398 को रोका गया। जिनकी नंबर प्लेट दोषपूर्ण थी। चालानी कार्यवाही करते समय दोनो सकपका रहे थे, बैग में रखे सामान के बारे में पूछा गया तो घबराने लगे।
शक होने पर दोनों के बैगों को चेक किया तो चालक प्रवेश और साथी दीपक के कब्जे से क्रमशः 1.361 किग्रा व 1.507 किग्रा कुल 2.868 किग्रा अवैध चरस बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी और वाहन को सीज किया गया।
कपकोट से बरेली ले जा रहे थे चरस
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग यह चरस कपकोट बागेश्वर से ला रहे थे जिसे बरेली ले जा कर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ऊचें दामों में बेच कर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। आरोपियों में प्रवेश सिंह चौहान उम्र 27 वर्ष पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी ग्राम नगला पोस्ट भमोरा थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर-प्रदेश हाल निवासी आनन्द विहार फुलसूंगा रुद्रपुर तथा
दीपक सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम साकरपुर नगला पोस्ट व थाना भमौरा जिला बरेली उत्तर-प्रदेश शामिल हैं। इनके कब्जे से कुल 2.868 किलोग्राम अवैध चरस कीमत- 5,73,600 रुपये बरामद हुई है। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम में प्रभारी चौकी एनटीडी एसआई देवेन्द्र सिंह नेगी, एएसआई जयपाल सिंह व कांस्टेबल हरीश प्रसाद व विमल टम्टा शामिल रहे।

थाना सल्ट पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक व प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा भुवन जोशी के नेतृत्व में थाना सल्ट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा आज प्रातः चेकिंग की गई। इस दौरान कठपतिया तिराहे के पास एक फोर्ड फिगो कार संख्या UK04-U-8020 को रोक कर चेक किया गया। तो चालक आशीष मिश्रा के कब्जे से तीन बैगों में कुल 37.450 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिस पर उसे गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी और वाहन को सीज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी आशीष मिश्रा उम्र 33 वर्ष पुत्र विश्वनाथ मिश्रा सरवर खेड़ा, कुण्डा, उधमसिंह नगर का रहने वाला है। उसके पास से कुल 9,36,250 का गांजा बरामद हुआ है। पुलिस टीम में एएसआई लखविन्दर सिंह, हेड कांस्टेबल संजू कुमार व कांस्टेबल विपिन पांथरी व एसओजी से परवेज आली शामिल रहे।

थाना दन्या पुलिस कार्रवाई
थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में थाना दन्या पुलिस टीम द्वारा बीती रात थाना गेट के सामने चैकिंग की गई। इस दौरान कार वैगनआर संख्या HR51-S-6912 से 25 पेटियों में 1200 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
आरोपी चालक विजय सिंह बानी को धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया। वह अवैध शराब को पनार की ओर ले जा रहा था।
आरोपी विजय सिंह बानी उम्र 31 वर्ष पुत्र शेर सिंह बानी ग्राम कोट पोस्ट चरचालीखान थाना धौलछीना अल्मोड़ा का रहने वाला है। बरामद शराब की कीमत 2,34000 रुपये है। थाना दन्या पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, एसआई बीना कौर, हेड कांस्टेबल मनोज कोहली, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, जगत सिंह व श्रीनाथ शामिल रहे।