देहरादून। सांसद प्रतिनिधि नितिन गोला ने शिकायती पत्र भेजकर पीसीसीएफ वन्य जीव को अवगत कराया कि राजाजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज में गरुड़ चट्टी नीलकंठ रोड पर जो शराब ठेका खोला गया है वह वन भूमि के अंतर्गत आता है नीलकंठ रोड पर गरुड़ चट्टी में शराब के ठेका खोले जाने के विरोध में स्थानीय जनता ने भी भारी विरोध किया गया था जिस पर जिलाधिकारी के पत्र संख्या 310/06-1-आव/वि म पू व्यवस्थापन पत्र 2020-21 दिनांक 6 जून 2020 को संयुक्त जांच रिपोर्ट पर जेई, पी डब्लू डी बनबीट अधिकारी ने मौके पर वन विभाग की भूमि होने के कारण संयुक्त जांच रिपोर्ट में हस्ताक्षर से मना कर दिया था बावजूद वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह के द्वारा शराब व्यवसाय के साथ सांठगांठ कर अपने हस्ताक्षर से वन भूमि को राजस्व विभाग के खसरा नंबर दिखाकर सरकारी भूमि पर अवैध शराब की दुकान खुलाने का काम किया। ग्रामीणों द्वारा सांसद प्रतिनिधि नितिन गोला से इस प्रकरण में शिकायत की गई जिस पर सांसद प्रतिनिधि के द्वारा पीसीसीएफ वन्य जीव को आवश्यक कार्रवाई हेतु एक पत्र शिकायती पत्र लिखकर कृत कार्रवाई से अवगत कराने को भी कहा गया है।
देहरादून : रंजना काला ने लिखा निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व को पत्र
देहरादून। सांसद प्रतिनिधि नितिन गोला ने शिकायती पत्र भेजकर पीसीसीएफ वन्य जीव को अवगत कराया कि राजाजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज में गरुड़ चट्टी…