किच्छा ब्रेकिंग : दिवाली से पहले चोरों ने किया मोबाइल शॉप पर हाथ साफ, लाखों के मोबाइल किए पार

किच्छा। चोरों ने मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देकर करीब डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल चुरा लिये और गल्ले में रखी नगदी…

किच्छा। चोरों ने मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देकर करीब डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल चुरा लिये और गल्ले में रखी नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पीड़ित दुकान स्वामी ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किच्छा निवासी सन्नी कुमार की नगर के पुराना अस्पताल रोड पर डाकखाने के सामने सन्नी कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। दुकान स्वामी गौरव कुमार सन्नी के अनुसार देर रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था, आज सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान के अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए।

चोरों ने दुकान के पीछे रेलवे पटरी की तरफ से टीन शेड को काटकर दुकान में प्रवेश किया गया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर उसी रास्ते से फरार हो गए। दुकान स्वामी सन्नी की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान स्वामी ने बताया कि चोरों ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के 50 नए व पुराने मोबाइल चुरा लिये। इस दौरान चोरों ने दुकान का गल्ला तोड़कर गल्ले में रखी करीब 10000 की नकदी भी चुरा ली और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने दुकान स्वामी की शिकायत पर मामले की जांच तथा चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है। दूसरी घटना में चोरों ने नगर के बेदी मोहल्ला चौधरी फार्म स्थित जिओ मोबाइल टावर में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया।

किच्छा : राइस मिलर्स पर किसानों का शोषण करने का आरोप, प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन, नहीं हो रही धान की खरीद

टावर इंचार्ज सत्येंद्र सिंह के अनुसार देर रात्रि चोर टावर के कंट्रोल कक्ष में पहुंचे और टावर के कंट्रोल कक्ष में लगी दर्जनों बैटरी को चुराने का प्रयास किया। टावर इंचार्ज सत्येंद्र सिंह के अनुसार अलार्म बजने के बाद तमाम लोग मौके पर पहुंचे, जिसके चलते चोरी की वारदात को अंजाम देने आए चोर मौके से फरार हो गए। सत्येंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *