रानीखेत : विधायक माहरा ने किया किशोरों के टीकाकरण का शुभारम्भ

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी रानीखेत में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण आज सोमवार से शुरू हो गया। इस अभियान का शुभारम्भ मिशन…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

रानीखेत में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण आज सोमवार से शुरू हो गया। इस अभियान का शुभारम्भ मिशन इंटर कालेज में विधायक करन माहरा ने किया। वहीं अन्य विद्यालयों में भी बनाये गये टीकाकरण केंद्र में काफी संख्या में युवा कोरोना से बचाव का टीका लगवाने पहुंचे।

टीकारण अभियान को लेकर किशोरों में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही स्कूली छात्र—छात्राएं पंक्ति में खड़े देखे गये। मिशन इंटर कालेज रानीखेत में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक करन माहरा ने इस अभियान की शुरूआत करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से चल रही जंग में टीकाकरण आज एक सुरक्षा कवच के रूप में है।

ज्ञात रहे कि टीकाकरण केन्द्रों में टीका लगवाने के लिए सभी किशोर—किशोरियों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या स्कूल पहचान पत्र दिखाना होगा। स्कूल आईकार्ड के साथ मोबाइल साथ में लाना भी अनिवार्य है। टीकाकरण से पूर्व ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना है। टीका लगवाने के लिए cowin.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। टीकाकरण केंद्र जाकर ऑफलाइन पंजीकरण भी करवाया जा सकता है।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके पांडे, नागरिक चिकित्सालय प्रबंध समिति सदस्य दीपक पंत, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जसवाल, जगदीश अग्रवाल, दीप भगत, सोनू सिद्धकी, विमला रावत, मुख्य फार्मासिस्ट एनपी आर्या, विद्यालय शिक्षक गौरव भट्ट सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *