रामनगर : आबादी क्षेत्र में बाघ की दस्तक, ग्रामीणों के सामने गाय को बनाया निवाला
रामनगर। यहां कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से लगते वन प्रभाग रामनगर क्षेत्र में आज आबादी के पास वन क्षेत्र में आकर एक बाघ ने गाय को निवाला बना लिया, बाघ को देखकर बेलगढ़ के ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के क्षेत्र से लगते हुए वन प्रभाग रामनगर के अपर कोसी क्षेत्र में जंगल से लगते बेलगढ़ चौकी के पास आज एक बाघ ने आकर चर रही गाय पर हमला कर दिया। जिसको आस-पास के ग्रामीणों द्वारा भी देखा गया। जिसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने सूचना वन प्रभाग के रामनगर के अधिकारियों को दी गई वहीं मौके पर पहुंचे वन प्रभाग रामनगर के वन दरोगा वीरेंद्र पांडे ने कहा कि रामनगर के नए बाईपास पुल के पास बेलगढ़ से लगा हुआ क्षेत्र है अपर कोसी बीट के अंतर्गत जब स्टाफ गस्त कर रहा था। तब उन्हें क्षेत्र में बाघ के होने और बाघ द्वारा गाय को मारे जाने की सूचना मिली। News WhatsApp Group Join Click Now
हल्द्वानी ब्रेकिंग : पहाड़ों को लेकर जा रहा था शराब का जखीरा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
वीरेंद्र पांडे ने कहां सूचना पर हमारी गस्तीय टीम मौके पर गयी तो उन्होंने बाघ को वहीं पर गाय के शव के पास था, लेकिन तब तक बाघ गाय को मार चुका था। उन्होंने कहा जब स्टाफ द्वारा हमें सूचना दी गयी तो हमारे द्वारा भी मौके का निरक्षण किया गया तो वहां पर बाघ ने गाय को मारे जाने के पर्याप्त सबूत थे।
रामनगर ब्रेकिंग : विश्व प्रसिद्ध हनुमान धाम में गिरी बिजली, मंदिर शिखर कलश टूटा
वीरेंद्र पांडे ने कहां की जिस व्यक्ति की गाय है। उनको मुआवजा भी देने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वॉक पर भी रामनगर और आसपास के क्षेत्र के लोग जाते हैं उनको भी हमने चेतावनी दे दी है। और उस क्षेत्र में ना जाने की हिदायत दी है। साथ ही लगातार वनकर्मियों द्वारा उस क्षेत्र में गश्त की जा रही है। News WhatsApp Group Join Click Now
तालिबान : चाल, चरित्र और चेहरा ! औरतों को कहा “खरबूजा”, पत्रकारों की उधेड़ दी खाल
Uttarakhand : यहां कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत