24 मई को मनाई जायेगी सालम क्रांति के अग्रदूत राम सिंह धौनी जयंती

✒️ सिकुड़ा बैंड तिराहे पर सुबह 09 बजे से होगा कार्यक्रम ✒️ ट्रस्ट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा स्वतंत्रता सेनानी…

स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह धोनी ट्रस्ट की धारानौला में आयोजित बैठक

✒️ सिकुड़ा बैंड तिराहे पर सुबह 09 बजे से होगा कार्यक्रम

✒️ ट्रस्ट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह धौनी ट्रस्ट के तत्वाधान में 24 मई को सालम क्रांति के अग्रदूत तथा देश को जय हिंद का नारा देने वाले राम सिंह धौनी की जयंती धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। ट्रस्ट की यहां धारानौला स्थित एसबी सिंह भवन में आयोजित बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

वक्ताओं ने कहा कि सालम क्रांति के अग्रदूत तथा जय हिंद नारे के रचियता राम सिंह धौनी की जयंती प्रतिवर्ष की तहर इस साल भी समारोहपूर्वक मनाई जायेगी। इस मौके पर सचिव भूपेन्द्र नेगी ने बताया कि सुबह 09 बजे सिकुड़ा तिराहे स्थिति राम सिंह धौनी पार्क मे स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायगा।

इस मौके पर बैठक मे सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव भी पास किये गये। इनमे से एक प्रस्ताव में शासन- प्रशासन से पौधार मोटर मार्ग कर्बला से जैंती तक को स्व. धौनी के नाम पर करने की मांग की गयी।एक अन्य प्रस्ताव मे धौनी पार्क मे पानी की टंकी स्थापित कर उसको पाइप लाइन से जोड़े जाने की मांग रखी गई। बैठक मे शंकर दत्त भट्ट के ट्रस्ट में शामिल होने पर खुशी जताई गयी। इस मौके पर उपाध्यक्ष हयात सिंह, सचिव भूपेन्द्र नेगी, संप्रेक्ष्क बसंत बल्ल्भ तिवारी, भानु प्रताप सिंह एरी, शंकर दत्त भट्ट, प्रियंका, हरिता नेगी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *