अल्मोड़ा कोतवाली से म.कानि. रजनी बघरी और हल्द्वानी से निरंतर सहयोग देने वाले मुकुल गुप्ता कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे

अल्मोड़ा। ऐसे पुलिस कार्मिक एवं आम नागरिक जो लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने…

अल्मोड़ा। ऐसे पुलिस कार्मिक एवं आम नागरिक जो लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर लगातार कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा प्रतिदिन कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में महिला कांस्टेबल 481 रजनी बघरी कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र लोधिया बैरियर में लगन व मेहनत से ड्यूटी में तैनात रहते हुए बाहरी राज्यों से जनपद में आने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक/थर्मल स्कैनिंग करते हुए लोगों को उनके गन्तव्य तक भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। वहीं मुकुल गुप्ता पुत्र श्री देवेश कुमार गुप्ता निवासी ज्ञान भवन, पालम सिटी, देवलचौड़ हल्द्वानी द्वारा लाॅकडाउन के दौरान अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहीम उम्मीद के अन्तर्गत दवाइयां भिजवाने में अपना सहयोग दिया गया। इनका कार्य सराहनीय है। दोनों योद्धाओं को आज कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे का सम्मान प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *