हल्द्वानी। हल्द्वानी के एक नामी ज्वैलर्स को एक व्यक्ति ने 15 लाख का चूना लगा दिया। उन्होंने अपने साले की शादी के लिए टैंट व कैटरिंग आदि काम के लिए उसे ये रूपये एडवांस के रूप में दिए थे। लेकिन जब काम की बारी आई तो शादी के मौके पर आरोपी ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। जैसे तैसे किसी और टैंट व कैटरर की मदद से विवाह निपटाने के बाद ज्वैलर्स ने उसे ढूंढा तो आरोपी ने उन्हें पांच चैक पकड़ा दिए जो बाद में बाउंस हो गए। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दी गई तहरीर के अनुसार हीरा नगर निवासी व कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक राजीव वर्मा अपने साले शिवांश वर्मा के 28 नवंबर 2019 में होने वाले विवाह के लिए हल्द्वानी कमलुवागांजा, हरीपुर नायक निवासी अंकुर शर्मा से टैंट व कैटरिंग आदि के काम के लिए ठेका दिया था। अंकुर एआर डेकोर नाम से हीरानगर में फर्म चलाता हैं। राजीव के अनुसार अंकुर के साथ उनकी टैंट और कैटरिंग के सारे काम की कुल 32 लाख रुपये में बात हुई थी। राजीव ने उसे 15 लाख रुपये बतौर एडवांस दिए थे। विवाह का दिन नजदीक आने पर राजीव व उसके परिवार वालों ने आयोजन के लिए अंकुर से घर में टैंट लगाने के लिए कहा अंकुर इधर उधर की बातें करने लगा। शादी के 10 दिन पहले ही आरोपी शहर से गायब हो गया। किसी तरह अन्य फर्म से टैंट व कैटरिंग का काम करवा की राजीव ने अपने साले का विवाह निपटाया। आयोजन होने के बाद आरोपी अंकुर से रुपयों का तकाजा किया तो अंकुर ने अलग-अलग तिथियों के पांच चेक दिए। भुगतान के संबंध में 13 जनवरी 2020 को स्टाम्प पर भी लिखकर दिया। स्टाम्प में ये भी स्वीकार किया था कि अंकुर ने उनसे 15 लाख रुपये लिए हैं। बावजूद सभी चेक बाउंस हो गए।
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : कुमाऊं ज्वैलर्स के राजीव वर्मा को 15 लाख का चूना लगा गया टैंट व कैटरिंग वाला
हल्द्वानी। हल्द्वानी के एक नामी ज्वैलर्स को एक व्यक्ति ने 15 लाख का चूना लगा दिया। उन्होंने अपने साले की शादी के लिए टैंट व…