अयोध्या। अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अपने सारे विभागों के नंबर जारी कर दिए हैं। किसी भी प्रकार का सरकारी इलाज कराना है, तो मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर आपको दूरभाष पर परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह सुविधा सुबह 8.00 से शाम 4.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
नीचे दिए गए इन सभी नंबरों से ले सकते है मदद
—मेडिसिन विभाग-खांसी,जुकाम,बुखार,डायबिटीज आदि- 9454561141
—सर्जरी विभाग-ऑपरेशन संबंधी -9454577158
—बाल रोग विभाग – बच्चों से संबंधित बीमारी के लिए – 9454580797
—स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग – महिला से संबंधित बीमारी के लिए – 9454583739
—अस्थि रोग विभाग-हडडी एवं जोड़ संबंधित बीमारी के लिए -9454589352
—ईएनटी विभाग – नाक ,कान एवं गला संबंधित -9454592191
—नेत्र रोग विभाग-आंख से संबंधित – 9455400175
—दंत रोग विभाग-दांत से संबंधित – 9455407376
—मानसिक रोग विभाग-दिमाक से संबंधित – 9455407443
—डर्माटोलॉजी विभाग -चर्म रोग एवं त्वचा तोग संबंधित – 9455411513
—टीबी एंड चेस्ट रोग विभाग – 9455412624
राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल प्रो.विजय कुमार ने प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इस व्यवस्था को चालू रखने के निर्देश के साथ विभागवार फोन नंबर जारी किया है। प्रिंसिपल ने बताया की जारी किए गए नंबरों पर संपर्क न होने की दशा में 7991668610 व 9455413396 पर भी संपर्क किया जा सकता है।