HomeUttarakhandDehradunब्रेकिंग न्यूज : जल्दी ही खुलेगा हरिद्वार का राजा जी नेशनल पार्क,...

ब्रेकिंग न्यूज : जल्दी ही खुलेगा हरिद्वार का राजा जी नेशनल पार्क, लेकिन होंगी यह शर्तें लागू

देहरादून। लॉकडाउन की वजह से बंद हुए राजा जी नेशनल पार्क को कुछ शर्तों के साथ खोले जाने के लिए पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने अपनी सहमति दे दी है। अब राजा जी नैशनल पार्क के अधिकारियों को तय करना है कि तमाम तैयारियां पूरी करके वे इस टाइगर रिजर्व को कब से खोलते हैं। कल इस बाबत पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के असिस्टैंट इंसपेक्टर जनरल डा. वैभव सी माथुर के हस्ताक्षरों से युक्त पत्र चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को प्राप्त हो गया। पत्र के अनुसार दस वर्ष से छोटे और 65 साल से बड़ी उम्र के लोगों को संचुरी में घुसने की इजाजत नहीं होगी। यही नहीं अंदर जाने वाले हर पर्यटक, वाहन चालक और गाइड को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। यहीं नहीं उन्हें सैनेटाइजर भी साथ रखना होगा। पर्याटकों को सेंचुरी में घुमाने वाले वाहनों में 50 प्रतिशत सवारियां ही बैठ सकेंगी।

क्या है मंत्रालय की पूरी गाइड लाइन, देखें पत्र…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments