बागेश्वर: विज्ञान प्रश्नोत्तरी में राइंका सिरकोट ने मारी बाजी

👉 सीमांत ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव आयोजित सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सीमांत पर्वतीय जनपदीय ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव का यहां आयोजन राजकीय इंटर कालेज गरुड़…

खेलकूद प्रतियोगिताओं की धूम, साढ़े चार से अधिक प्रतिभागी

👉 सीमांत ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव आयोजित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सीमांत पर्वतीय जनपदीय ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव का यहां आयोजन राजकीय इंटर कालेज गरुड़ में किया गया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज सिरकोट ने बाजी मारी। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ में आयोजित बाल विज्ञान महोत्सव की नाटक प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज लोहारचौरा, सीनियर वर्ग में राउमावि कोटफुलवाड़ी, पोस्टर प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राइका लोहारचौरा की बबीता, सीनियर वर्ग में राइका मैगड़ीस्टेट की प्रिया जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा स्थानीय भाषा में कविता पाठ में जूनियर वर्ग में राइका कौसानी के गौरव, सीनियर वर्ग में राइका लोहारचौरा के अतुल अव्वल स्थान पर रहे। अंग्रेजी भाषा कविता पाठ में राइका वज्यूला की साक्षी व सीनियर वर्ग में राइका कौसानी की प्रिया भैसोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व महोत्सव का शुभारंभ बीईओ कमलेश्वरी मेहता ने किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डीएस पछाई ने की तथा संचालन जीएस नेगी व एमपी भट्ट ने किया। इस दौरान निर्णायक मदन मोहन पांडे, के रहमान, डॉ दीपक चंद्र, राजेश जोशी, मनोज पांडे, एमसी जोशी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *