मौसम का पूर्वानुमान : उत्तराखंड में कल मंगलवार से मौसम में परिवर्तन की सूचना मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 28 फरवरी से 03 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। जिसके चलते तापमान में एक बार फिर गिरावट देखी जायेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से प्राप्त सूचना के अनुसार अगले तीन रोज प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकेगी और कई स्थानों पर बारिश व ओलावृष्टि की भी संभावना है। जिसके चलते खास तौर पर पर्वतीय जनपदों में तापमान में गिरावट आयेगी और तीखी सर्द हवाएं भी चल सकती हैं।
सोमवार को जारी लेटस्ट अपडेट में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों (मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार) में पहाड़ी जनपदों में बारिश तथा मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 28 फरवरी, 2023 को में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 01 से 02 मार्च के बीच कभी भी प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है।