फिर जारी हुआ तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान – नैनीताल, अल्मोड़ा समेत इन जिलों में अलर्ट

उत्तराखंड मौसम अपडेट | राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है, ऐसे में एक बार फिर विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
जिसमें बताया गया है कि रात 9 से 12 बजे तक राज्य के देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बौछार होने की संभावना जताई है। जिसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने कहा कि ऐसे में बिजली गिरने से जानमाल की हानि तथा खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोग और मवेशी घायल हो सकते है, विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह गर्जन ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थानों पर रहे तथा आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि के दौरान जानवरों को बाहर ना बांधे। विभाग ने सभी को अलर्ट रहने को कहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक रात 8:30 बजे से अब तक किच्छा में 64, भीमताल में 30, पंतनगर 20.5, प्रताप नगर में 40.5, ताकुला में 38, लाखनमंडल में 33, केदारनाथ में 30, मुक्तेश्वर में 27, जागेश्वर जिनती में 26, मसूरी में 19, असरोरी में 20, कांडा और चंबा में 18, चंपावत में 17. 5 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है।
उत्तराखंड : तीन IAS अधिकारियों को चारधाम यात्रा की बड़ी जिम्मेदारी