हल्द्वानी में मौसम के दिनभर चले लुकाछिपी के बाद देर शाम तेज बारिश
हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी में मौसम के दिनभर चले लुकाछिपी के बाद देर शाम 7 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई है। जिससे मौसम सुहावना होने के साथ ही गर्मी में भी ठंड का अहसास होने लगा है। इसके अलावा अल्मोड़ा में अभी जबरदस्त बारिश हो रही है। वहीं नैनीताल में आज रविवार दोपहर के समय भारी बारिश हुई थी जिसके बाद से ही सर्द हवाओं का क्रम जारी था।
हालांकि कुछ घंटे पहले मौसम विभाग के तत्कालिक पूर्वानुमान में देहरादून, टिहरी, पौड़ी तथा उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट तो वहीं नैनीताल, अल्मोड़ा बागेश्वर तथा चंपावत जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि की संभावना पर यलो अलर्ट जारी किया गया था।