सितारगंज ब्रेकिंग : वाईन शॉप पर छापेमारी, बिलिंग मशीन खराब दस हजार का चालान

नारायण सिंह रावत सितारगंज। ओवर रेटिंग की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बिज्टी चौक पर स्थित…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। ओवर रेटिंग की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बिज्टी चौक पर स्थित इंग्लिश वाईन शॉप पर अचानक छापामारी कार्रवाई की। इस जांच में बिल मशीन खराब होने तथा बिक्री रजिस्टर अपूर्ण होने पर क्षेत्रीय इंस्पेक्टर ने दुकान का दस हजार का चालान काटा। आबकारी इंस्पेक्टर ने कहा कि ​यदि ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बिज्टी चौक पर स्थित इंग्लिश वाईन शॉप पर अचानक छापामारी कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे, बिल मशीन, कार्ड शोयब मशीन, एमआरपी सूची, बिक्री रजिस्टर, दुकान की स्वच्छता संबंधित अन्य चीजों के अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए सेल्समैन को मास्क सेनेटाइजर के ​बारे में चेताया। इस दौरान शराब भट्ठी की दुकान के बाहर लगी एमआरपी सूची को लिखे गए ब्रांड की शराब को मूल्य का मिलान भी किया।

इस दौरान क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने अपने मोबाइल नंबर 8859362625 को भी साइन बोर्ड में लिखाया ताकि यदि दुकान का सेल्समैन एमआरपी मूल्य से ज्यादा कीमत पर शराब बेचता है तो इसकी शिकायत तुरंत की जा सके। उनहोने सेल्समैन को भी चेताया कि किसी भी प्रकार की शराब निर्धारित मुल्य एमआरपी से ज्यादा पैसे न लिये जाए, यदि ज्यादा पैसे लिए जाने की शिकायत मिली तो कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बिक्री रजिस्टर अपूर्ण मिलने तथा बिल मशीन खराब पाए जाने पर दुकान पर 10 हजार का चालान किया गया। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर महिपाल नेगी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *