अल्मोड़ा: 15 से अधिक सिलसिलेवार चोरियोें का मास्टर माइण्ड पूरन गिरफ्तार

✍️ मामले में तथाकथित पत्नी व बड़ा भाई पहले ही पहुंचे जेल सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया थानांतर्गत करीब 15 से ज्यादा जगहों पर…

15 से अधिक सिलसिलेवार चोरियोें का मास्टर माइण्ड पूरन गिरफ्तार







✍️ मामले में तथाकथित पत्नी व बड़ा भाई पहले ही पहुंचे जेल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया थानांतर्गत करीब 15 से ज्यादा जगहों पर सिलसिलेवार हुई चोरी की वारदातों का आज पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया। चोरी की इन वारदातों को अंजमा देने वाला मास्टर माइंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामले में संलिप्त आरोपी की पत्नी व बड़े भाई को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि गत 2 अक्टूबर 2024 को चौखुटिया थानांतर्गत भूमिया मन्दिर में हुई चोरी के संबध में एफआईआर पंजीकृत हुई थी। जिसमें थाना चौखुटिया पुलिस टीम ने 03 अक्टूबर 2024 को 02 आरोपितों भावना देवी उर्फ भानू व गिरधर सिह उर्फ गुड्डु को गिरफ्तार किया था, जिस दौरान अभियुक्त पूरन सिंह मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसे लगातार तलाश रही थी। थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी की और पुख्ता जानकारी जुटाई। जिसके चलते आज प्रातः फरार आरोपी पूरन सिंह पुत्र स्व. नारायण सिंह, निवासी ग्राम ढौन, चौखुटिया अल्मोडा को भटकोट चौखुटिया से धारा 303/305 (घ), 317(2) (5) BNS के तहत गिरफ्तार किया गया। जो फरार होने के बाद से पुलिस की नजरों से बचने के लिये लगातार ठिकाने बदल कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि मास्टर माइंड पूरन सिंह ने अपनी तथाकथित पत्नी और बड़े भाई के साथ मिलकर 15 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पूरन सिंह को वर्ष 2023 में भी चोरी के मामले में तथाकथित पत्नी भावना उर्फ भानू के साथ जेल जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने दानपात्र व चोरी के 951 रुपये, आलानकब, एक अदद कपिल मिश्रा नाम का आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी, अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह कोरंगा, हेड कांस्टेबल मनोज कोहली, कांस्टेबल विरेन्द्र पाल सिंह, राजेश भट् व बलवन्त प्रसाद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *