Someshwar News: शराब के नशे में धुत होकर अपने ही गांव में मचाया उत्पात और हुआ गिरफ्तार, खोये हुए 08 मोबाइल बरामद हुए
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर थानांतर्गत एक व्यक्ति ने रात शराब के नशे में धुत होकर अपने ही गांव में उत्पात मचा दिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा अल्मोड़ा व रानीखेत से खोये 08 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर संबंधित लोगों को सौंप दिए।
जिले के थाना सोमेश्वर अंतर्गत गत रात्रि सूचना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जैंचोली में एक व्यक्ति रात्रि में शराब पीकर झगड़ा फसाद व गाली-गलौच कर उत्पात मचा रहा है। थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र बिष्ट ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा। जहां पुलिस ने पाया कि गांव का ही दयाल सिंह भण्डारी पुत्र नारायण सिंह भण्डारी शराब पीकर उत्पात मचा रहा है। पुलिस ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दयाल सिंह भण्डारी को उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
Uttarakhand Breaking- दर्दनाक हादसा : किशोरी से टकराई तेज रफ्तार यूटिलिटी, वाहन चालक व लड़की की मौत
खोए आठ मोबाइल बरामद
रानीखेत थाना क्षेत्रान्तर्गत नवाब बिल्डिंग गांधी चौक रानीखेत स्थित पाण्डे कम्युनिकेशन से 11 फरवरी 2021 को एक पेटी में 06 मोबाइल सेट रखे थे, दुकान के बाहर रखी इस पेटी से 06 सेट खो गए। उन्होंने इसकी शिकायत रानीखेत थाने में दर्ज की। इसके अलावा 28 मार्च 2021 को लोधिया अल्मोड़ा निवासी दीवान सिंह लटवाल पुत्र बहादुर सिंह लटवाल और 06 मार्च 2021 को मनोज सिंह चुफाल पुत्र उमेद सिंह चुफाल का मोबाइल खो गया।
इन दोनों व्यक्तियों ने इसकी शिकायत अल्मोड़ा कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने कार्यवाही शुरू की। साइबर सेल प्रभारी भूपेन्द्र सिंह बृजवाल ने बताया कि लोकेशन के आधार पर मोबाइलों का पता लगाया गया और सभी 08 खोये मोबाइल बरामद कर लिये गए। ये मोबाइल पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों को सौंप दिए। उक्त सभी शिकायतकर्ताओं ने पुलिस व साइबर सेल का आभार व्यक्त किया है।
Almora : मरचूला के पास नदी में बहे पिता—पुत्र का अभी नहीं चला पता, तैराक छान रहे नदी का कोना—कोना
Corona Update: आज उधर दो नये कोरोना संक्रमित आए, तो इधर एक भी नहीं
Bageshwar : मलबा गिरने से आठ सड़कें बाधित, 10 हजार की आबादी प्रभावित, रिमझिम बारिश के बाद खिली धूप
Bageshwar : चार साल बाद सड़क नहीं बनी, पारा चढ़ा तो कलक्ट्रेट पर गरजे ग्रामीण
Someshwar : पांच घंटे बाद खुल सका मोटरमार्ग, यात्रियों व चालकों को करना पड़ा घंटों इंतजार